‘साइबर चौपाल’ आयोजित कर समस्तीपुर साइबर DSP ने ग्रामीणों को ठगी से बचाव की दी जानकारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर देसुआ पंचायत स्थित मनरेगा भवन परिसर में रविवार को साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक की अध्यक्षता में एक विशेष साइबर चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं से अवगत कराते हुए उनसे सतर्क रहने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि वे किस प्रकार साइबर अपराधों से बच सकते हैं। जैसे की सोशल मीडिया में फेसबुक, वाटसएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी और फर्जी केवाईसी वेरिफिकेशन से संबंधित साइबर फ्रॉड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, किसान पंजीकरण, स्मार्ट मीटर रिचार्ज आदि से जुड़ी फर्जी एपीके लिंक के माध्यम से साइबर फ्रॉड, निवेश के नाम पर हो रहे ठगी के मामलों से बचाव, गैस कनेक्शन केवाईसी, एटीएम स्थानांतरण, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से जुड़े साइबर फ्रॉड से कैसे बचे, फर्जी जॉब दिलाने के नाम पर होने वाली ठगी से बचाव समेत अन्य साइबर अपराधों की जानकारी और उनसे बचने के उपाय भी बताए गए।
इस दौरान साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने ग्रामीणों को बताया कि साइबर अपराध का मूल कारण भय और लोभ होता है, अतः इससे सतर्क रहना आवश्यक है। समस्तीपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या एनसीआरपी पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज करें।