समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

‘साइबर चौपाल’ आयोजित कर समस्तीपुर साइबर DSP ने ग्रामीणों को ठगी से बचाव की दी जानकारी

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर देसुआ पंचायत स्थित मनरेगा भवन परिसर में रविवार को साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक की अध्यक्षता में एक विशेष साइबर चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं से अवगत कराते हुए उनसे सतर्क रहने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि वे किस प्रकार साइबर अपराधों से बच सकते हैं। जैसे की सोशल मीडिया में फेसबुक, वाटसएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी और फर्जी केवाईसी वेरिफिकेशन से संबंधित साइबर फ्रॉड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, किसान पंजीकरण, स्मार्ट मीटर रिचार्ज आदि से जुड़ी फर्जी एपीके लिंक के माध्यम से साइबर फ्रॉड, निवेश के नाम पर हो रहे ठगी के मामलों से बचाव, गैस कनेक्शन केवाईसी, एटीएम स्थानांतरण, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से जुड़े साइबर फ्रॉड से कैसे बचे, फर्जी जॉब दिलाने के नाम पर होने वाली ठगी से बचाव समेत अन्य साइबर अपराधों की जानकारी और उनसे बचने के उपाय भी बताए गए।

IMG 20250515 WA0048

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इस दौरान साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने ग्रामीणों को बताया कि साइबर अपराध का मूल कारण भय और लोभ होता है, अतः इससे सतर्क रहना आवश्यक है। समस्तीपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या एनसीआरपी पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज करें।

IMG 20240904 WA0139

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250404 WA0105 1

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150