समस्तीपुर नगर थाना की पुलिस ने बारह पत्थर मोहल्ले से एक संदिग्ध को उठाया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने रविवार की शाम कार्रवाई करते हुए शहर के बारह पत्थर मोहल्ले से एक संदिग्ध युवक को उठाया है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है। बताया गया है कि उक्त युवक मोहल्ले में एक मकान में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है। इसके बाद छापेमारी कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य जगहों पर छापेमारी में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है।