समस्तीपुर में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में धांधली के आरोपों के बीच नये कमांडेंट की हुई प्रतिनियुक्ति, ऐहतेशाम अली को मुख्यालय में योगदान का निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- होमगार्ड के जिला कमांडेंट मो. ऐहतेशाम अली की भूमिका शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर मुख्यालय ने एक्शन लेते हुए समस्तीपुर में नये कमांडेंट की प्रतिनियुक्ति कर दी है। बांका के कमांडेंट को समस्तीपुर भेजा गया है, जहां वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में कमिटी के सचिव के तौर पर शामिल होंगे। वहीं मो. ऐहतशाम अली को अविलंब मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है। इसकी पुष्टि डीएम रोशन कुशवाहा ने की है।
यह भी पढ़ें : CCTV में कुछ संदिग्ध किये गये चिन्हित, ADM के अलावे SDO और DSP भी जांच टीम में शामिल
बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान इसमें अध्यक्ष की भूमिका में डीएम और सचिव की भूमिका में होमगार्ड के कमांडेंट होते है। शनिवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने कमांडेंट मो. ऐहतशाम अली की भूमिका संदिग्ध पाये जाने पर उन्हें पूरी चयन प्रक्रिया से बाहर कर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर संजीव रंजन प्रसाद को नियुक्त किया था। इसके बाद मुख्यालय ने कारवाई करते हुए मो. ऐहतशाम अली को पटना मुख्यालय में अविलंब योगदान देने का निर्देश जारी कर दिया है। धांधली के आरोप में अगर जांच के बाद उनकी भूमिका पायी जाती है तो उनपर कारवाई भी तय है।
