24 घंटे में समस्तीपुर पुलिस ने 60 आरोपियों को भेजा जेल, साढ़े 78 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सख्त अभियान चलाते हुए शनिवार को 24 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर महत्वपूर्ण कार्रवाई की। इस दौरान विभिन्न मामलों में कुल 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हत्या के एक मामले में एक आरोपी, अपहरण के मामले में दो दो गिरफ्तारी, पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत एक आरोपी, हत्या के प्रयास के मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शराब के अवैध कारोबार से जुड़े दो मामलों में भी पुलिस ने दो आरोपी की गिरफ्तारी की है। वहीं 24 घंटे में अलग-अलग मामलों के 39 वारंटी भी पकड़े गये हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने 27 वाहनों से 78 हजार 500 रुपये शमन की राशि वसूली है।