हरियाणा में 25 लाख की ठगी करने वाला आरोपी समस्तीपुर में दबोचा गया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- हरियाणा में 25 लाख रुपये की ठगी के मामले में फरार आरोपी को हरियाणा पुलिस ने समस्तीपुर से दबोच लिया। आरोपी की गिरफ्तारी समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव स्थित उसके घर से की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलेश झा के पुत्र गणेश झा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रेवाड़ी का ही रहने वाला है।
उसके खिलाफ पंचकूला के पिंजौर थाने में एक व्यापारी से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज था। आरोप था कि ठगी करने के बाद वह हरियाणा स्थित अपना घर बेचकर फरार हो गया था। हरियाणा पुलिस ने अंगारघाट पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।