गुरुआरा से सिलौत जाने वाली सड़क का समस्तीपुर विधायक ने किया उद्घाटन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शुक्रवार को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 1.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सड़कों का उद्घाटन किया। इसमें समस्तीपुर प्रखंड के गरुआरा से सिलौत तक 57 लाख की लागत से निर्मित 4 किलोमीटर सड़क, रामकृष्णपुर से चकअशरफ तक लगभग 25 लाख की लागत से निर्मित 01 किलोमीटर सड़क, रामकृष्ण्पुर से विशनपुर तक लगभग 23 लाख की लागत से निर्मित 0.75 किलोमीटर सड़क तथा मुकुंदपुर से बाघी तक लगभग 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित 0.7 किलोमीटर सड़क शामिल है।
उद्धाटन कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि किसी भी जगह के वकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है। सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है। यही कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में नयी नयी सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला राजद सचिव राकेश यादव ने की व संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में जिला राजद उपाध्यक्ष मो. अरमान सदरी, जिला पार्षद धर्मेन्द्र कुमार, मुखिया संजीत पासवान, जिला राजद सचिव राकेश यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश उर्फ ज्ञानी झा आदि उपस्थित थे।