होमगार्ड के नये जिला कमांडेंट ने दिया योगदान, पुलिस लाइन स्थित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पहुंचे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- होमगार्ड के जिला कमांडेंट मो. ऐहतशाम अली को काउंटरों पर प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी, शिक्षक और कार्यरत एजेंसी के कर्मियों पर अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में दबाव डाल अंक बढ़वाने के आरोप में जांच प्रक्रिया से हटाने के बाद मुख्यालय ने भी एक्शन लेते हुए उन्हें पटना मुख्यालय में योगदानों देने का आदेश दिया था।
इनके जगह बांका के कमांडेंट अमित कुमार को समस्तीपुर में प्रतिनियुक्त कर दिया गया था। बुधवार को अमित कुमार ने समस्तीपुर में योगदान दे दिया। उनकी मौजूदगी में शारीरिक दक्षता परीक्षा चली। शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा की समाप्ति के पश्चात समेकित मेधा सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर उन्होंने हस्ताक्षर किये।