तीन मासूमों के सिर से उठ गया पिता का साया, बच्चों के लिए जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़े युवक की गिरकर मौ’त
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना वार्ड संख्या-11 में गुरुवार की सुबह जामुन तोड़ने के दौरान पेड़ पर चढ़े एक युवक की नीचे गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान फुलो पासवान के पुत्र संतोष पासवान (28) के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल पर मृतक के भाई रौशन पासवान ने बताया कि संतोष गांव के ही कुछ युवकों के साथ हरिशंकरी हाई स्कूल के पीछे पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था। इस दौरान पेड़ की एक डाली टूट गई और वह सीधा नीचे गिर गया। हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग पहुंचे और संतोष को मोरदीवा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसकी स्थिति को देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई ने बताया कि संतोष के तीन छोटे-छोटे बच्चे है, वर्ष 2016 में उसकी शादी हुई थी। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।