समस्तीपुर: चलती टोटो से गिरी महिला को विपरित दिशा से आ रहे हाइवा ने कुचला, मौ’त
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट- हरिचक पथ के खोकसाहा संस्कृत विद्यालय के निकट सड़क पर हाइवा से कुचलकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर की है।
मृतका की पहचान पतैलिया वार्ड-9 निवासी ग्रामीण चौकीदार राम शंकर पासवान की पुत्रवधू एवं दिव्यांग राजू कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सृष्टि कुमारी के रूप में कई गई है। बताया गया है कि सृष्टि देवी अपने बेटे के इलाज के लिए दलसिंहसराय जा रही थीं। वे टोटो पर अपने बेटे के साथ सवार थी। संस्कृत विद्यालय के पास टोटो का अगला चक्का सड़क पर रखी ईंट से टकरा गया। वाहन बेकाबू हो गया और सृष्टि नीचे गिर गईं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें कुचल दिया।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि सृष्टि अपने घर से टोटो से बाजार जाने को लेकर निकली थी। खोकसाहा चौक के संस्कृत विद्यालय के निकट सड़क पर हाइवा से टोटो की साइड लेने के क्रम में टोटो का चक्का ईंट पर चढ़ गया। जिससे टोटो हल्का टेढ़ा हुआ और महिला सड़क पर गिर गई कि विपरीत दिशा से आ रही हाइवा की चपेट में आ गई और कुचलकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं हाईवा को जब्त कर लिया गया है।