समस्तीपुर: देर रात सोये अवस्था में अधेड़ की गोली मारकर ह’त्या से सनसनी, बाइक से पहुंचे थे दो अपराधी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर में फिर से हत्या की वारदात के बाद सनसनी फैल गयी है। देर रात करीब 12 बजे बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर सोये अवस्था में अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के कल्याणगंज बांगराह की बतायी गयी है। मृतक की पहचान स्व. घुरन सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह (40) के रूप में की गई है। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।