समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में डॉ. मनोज कुमार सिंह चला रहे जनसंपर्क अभियान, मिल रहा लोगों का समर्थन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-133 के मोरदीवा में डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने अपना जन संपर्क अभियान प्रारंभ किया और लोगों से भारी समर्थन प्राप्त किया। जहां एक ओर राजनीति में स्वार्थ और निजी फायदे की बातें होती हैं, वहीं डॉ. मनोज कुमार सिंह की छवि एक ईमानदार, सच्चे और समर्पित चिकित्सक की रही है, जिसने हमेशा समाज के सबसे निचले तबके को मदद पहुंचाने का काम किया है।

जन संपर्क अभियान के दौरान, समस्तीपुर विधानसभा के लोग डॉ. मनोज कुमार सिंह को एक ऐसे नेता के रूप में देख रहे हैं जो न केवल उनके स्वास्थ्य की चिंता करता है, बल्कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाता है। उन्होंने विगत कई वर्षों से जरूरतमंदों की मदद की है, चाहे वह इलाज के रूप में हो या फिर अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में।इस समय उनके साथ खड़ा हर व्यक्ति यही कह रहा है कि वह राजनीति में सिर्फ सेवा की भावना से जुड़ने आए हैं, न कि किसी स्वार्थ के लिए।

IMG 20250204 WA0010

डॉ. सिंह का मानना है कि राजनीति एक माध्यम है, जिसके जरिए वह क्षेत्र के लोगों की बुनियादी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। उनका सपना है कि अगर वह विधायक बनते हैं, तो वे हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। लोगों का कहना है कि डॉ. मनोज की पहचान एक सच्चे, ईमानदार,स्वच्छ छवि और सशक्त नेता के रूप में बन चुकी है, जो न केवल अपने कार्यो से बल्कि अपनी सोच और दृष्टिकोण से भी जनसेवा में विश्वास रखते हैं। उनके समर्थन में उठती आवाज़ों ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनका नेतृत्व क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगा। जनसंपर्क अभियान में मुखिया, वार्ड सदस्य समेत सैकड़ों स्थानीय लोग थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150