विभूतिपुर में स्वर्ण कारोबारी से आभूषण लूट कांड मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने दर्ज करायी प्राथमिकी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी स्थित सचिन ज्वेलर्स में आभूषण लूट कांड मामले को लेकर दुकान के मालिक बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात निवासी पप्पू साह ने आवेदन देते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिक कहा है की वह सचिन ज्वेलर्स के नाम से देसरी में ज्वेलरी शॉप खोले हुए हैं। 15 मई को दिन के करीब 3:15 बजे गमछा से मुंह बांधे अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान के सामने आये।
आते ही बाइक से उतरते ही तीनों अपने-अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर उनके दुकान के बाहर बैठे तीनों लोगों के कनपटी में सटा दिया और गंदी-गंदी गाली देते हुए थप्पड़ चला दिया। उसके बाद तीनों लोगों को उठने नहीं दिया और तीनों को भी मारा पीटा। उसके बाद उनके गले से सोने का चेन और उंगली में पहने सोने का अंगूठी भी खींच लिया। साथ ही मोबाइल भी ले लिया।
पीड़ित दुकानदार ने आवेदन में बताया है कि तीनों काले रंग के अपाचे बाइक से आये थे। जिसमें लाल रंग का स्टीकर लगा हुआ था। तीनों अपराधी की उम्र 20 से 23 वर्ष के करीब होगी। तीनों दुबला पतला था। घटना के बाद तीनों अपराधी कर्रख गाँव ओर भाग निकले। इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।