विभूतिपुर में फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 72 हजार 590 रूपये की लूट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा पुल के पास तीन बटिया के समीप एक निजी फाइनेंस कर्मी के साथ नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पटोरी निवासी भारत फाइनेंस में काम करने वाले कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि को वे खानपुर थाना क्षेत्र के नाथूद्वार से कलेक्शन कर अपने ब्रांच रोसरा वापस जा रहे थे, इसी बीच पटपरा पुल तीन बटिया के समीप स्प्लेंडर बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक करना शुरू कर दिया, वही ओवरटेक करते हुए बाइक को रोक दिया।
साथ ही डिक्की खोलने को कहा, नहीं खोलने पर कान में पिस्टल सटा दिया व हाथापाई करने लगाह इसी क्रम में दोनों नकाबपोश अपराधियों ने डिक्की खोलकर डिक्की में रखे 72590 रुपए कलेक्शन की राशि लूटकर भाग गए। घटना की सूचना विभूतिपुर थाने को दी गयी।
इधर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गये है। वहीं पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि कलेक्शन के 72590 रुपए की लूट अपराधियों द्वारा की गई है। उन्होंने कहा है कि देर रात नथूद्वार से फील्ड में कलेक्शन कर अपने ब्रांच रोसड़ा जा रहे थे। इसी बीच रात्रि के करीब 8:00 बजे के आसपास उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
बताते चले कि थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही एक स्वर्ण व्यवसाय से भी लूट कांड हुआ था, जिसमें पुलिस लगातार छापामारी कर रही है, हालांकि अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही खुलासा कर अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।