दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को लूटने आए हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण नहीं मिलने पर दुकानदार के गले से सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल लेकर फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [सौरव] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी कर्रख पंचायत अंतर्गत देसरी चौक स्थित सचिन ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 3:20 बजे की बतायी गयी है, जब तीन अज्ञात अपराधी काले रंग की एक अपाचे बाइक से पहुंचे और दुकान मालिक पप्पू शाह से लूटपाट कर फरार हो गए।
करीब 20 वर्षों से देसरी चौक पर आभूषण की दुकान चला रहे पप्पू शाह रोज की तरह अपने काउंटर पर बैठे थे। इसी दौरान तीनों अपराधी पहुंचे और मोटरसाइकिल से उतरते ही सीधे दुकान के अंदर आ धमके। पहले तो उन्होंने पप्पू शाह से कहा कि लॉकर की चाबी दो, लेकिन पप्पू शाह ने बताया कि उनके पास चाबी नहीं है। इतने में एक अपराधी ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली, वहीं दूसरे ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी उतार ली।
इसके बाद काउंटर पर रखा पप्पू शाह का मोबाइल फोन भी लेकर तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप दल-बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने पीड़ित पप्पू शाह को आश्वस्त किया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर घटना के कुछ ही देर बाद रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लेते हुए तकनीकी जांच की दिशा में पुलिस को निर्देश दिए। रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी का बताना है कि दुकानदार के द्वारा बताया जाता है कि तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी आए थे, लेकिन ज्वेलर्स नहीं लुट पाए। लेकिन बताया गया है कि ज्वेलर्स दुकानदार के गले में सोने की चेन और दो अंगूठी लेकर निकल बने। इससे पूर्व भी ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि दो दिन पहले ही एसडीपीओ ने