विभूतिपुर पुलिस ने बरैया गाछी शराब बरामद मामले में एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर पुलिस ने बीते दिन महम्मदपुर सकरा पंचायत स्थित बरैया गाछी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया था। जिसमें एक धंधेबाज सोनू कुमार पिता रामबली राय को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया हैं। जानकारी देते हुए थान अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि विभूतिपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 143.910 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था। बरामद की गई शराब में ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टा जी के साथ फ्रूटी टेट्रा की बोतलें शामिल था। इस मामले में पुलिस ने 10 शराब धंधेबाजों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें से एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।