समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विभूतिपुर थाना परिसर में ज्वेलरी दुकानदार व CSP संचालकों के साथ बैठक कर DSP ने दिये कई निर्देश

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- बढ़ते साइबर अपराधियों व लूट की घटना को मद्देनजर रखते हुए एसपी के निर्देशानुसार रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी द्वारा विभूतिपुर थाना परिसर में सीएसपी संचालकों व ज्वेलेरी दुकानदारों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने किया। बैठक में मोटी रकम लेनदेन में ग्राहकों की सुरक्षा एवं छिनतई व लूट की घटना पर अंकुश लगाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। डीएसपी ने सभी ग्राहक सेवा केंद्र व ज्वेलर्स दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने की बात कही।

इस दौरान मौजूद सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी सीएसपी संचानलक अपने-अपने सीएसपी पर सीसीटीवी कैमरा लगावें। इसके अलावे हर संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का भी निर्देश संचालकों को दिया गया।

IMG 20250420 WA0005

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

साथ ही डीएसपी ने बताया कि सीएसपी की सुरक्षा के लिए गस्ती दल के साथ-साथ अब सादे कपड़ों में भी पुलिस का दल सीएसपी के आसपास निगरानी रखेगी। इस बीच अगर कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति नजर आने पर उसे तुरंत पुछताछ करने के लिए थाना लाया जाएगा। वही अगर सीएसपी संचालक बैंक से पैसा निकालने जाते है या जमा करने जाते है तो इसकी सूचना पुलिस को होनी चाहिए। सभी कैश ले जाते समय विशेष चौकसी बरतते हुए कैश बैग के अंदर चालू हालत में मोबाइल रखने की भी बात कही। मौके पर थाना क्षेत्र के सभी ज्वेलर्स दुकानदार व सीएसपी संचालक उपस्थित थे।

IMG 20250404 WA0105 1

IMG 20240904 WA0139

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150