विभूतिपुर थाना परिसर में ज्वेलरी दुकानदार व CSP संचालकों के साथ बैठक कर DSP ने दिये कई निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- बढ़ते साइबर अपराधियों व लूट की घटना को मद्देनजर रखते हुए एसपी के निर्देशानुसार रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी द्वारा विभूतिपुर थाना परिसर में सीएसपी संचालकों व ज्वेलेरी दुकानदारों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने किया। बैठक में मोटी रकम लेनदेन में ग्राहकों की सुरक्षा एवं छिनतई व लूट की घटना पर अंकुश लगाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। डीएसपी ने सभी ग्राहक सेवा केंद्र व ज्वेलर्स दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने की बात कही।
इस दौरान मौजूद सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी सीएसपी संचानलक अपने-अपने सीएसपी पर सीसीटीवी कैमरा लगावें। इसके अलावे हर संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का भी निर्देश संचालकों को दिया गया।
साथ ही डीएसपी ने बताया कि सीएसपी की सुरक्षा के लिए गस्ती दल के साथ-साथ अब सादे कपड़ों में भी पुलिस का दल सीएसपी के आसपास निगरानी रखेगी। इस बीच अगर कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति नजर आने पर उसे तुरंत पुछताछ करने के लिए थाना लाया जाएगा। वही अगर सीएसपी संचालक बैंक से पैसा निकालने जाते है या जमा करने जाते है तो इसकी सूचना पुलिस को होनी चाहिए। सभी कैश ले जाते समय विशेष चौकसी बरतते हुए कैश बैग के अंदर चालू हालत में मोबाइल रखने की भी बात कही। मौके पर थाना क्षेत्र के सभी ज्वेलर्स दुकानदार व सीएसपी संचालक उपस्थित थे।