समाजसेवी तूफान चौधरी ने गरीब जरूरतमंदों को किया आर्थिक सहयोग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर के चर्चित समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी उर्फ तूफान ने रविवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब जरूरतमंदो के बीच आर्थिक सहयोग किया है। इसी कड़ी में वे विभूतिपुर प्रखंड के शाहपुर निवासी 35 वर्षीय विपिन कुमार इस्शर की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। उनके घर जाकर परिवार वालों को ढांढस बढ़ाते हुए आर्थिक सहयोग किया। दूसरी ओर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण वार्ड संख्या 13 में गरीब लड़की की शादी में भी आर्थिक सहयोग किये।
इसके साथ ही भरपुरा पटपरा में भी एक गरीब लड़की के शादी में आर्थिक सहयोग किये। वही समाजसेवी विश्वनाथ उर्फ तूफान चौधरी ने कहा कि जरूरतमंदों को मदद करना हमारी कर्तव्य है। जरूरमंद की सेवा करना पुण्य का कार्य है, इससे मन को शांति मिलती है।मौके पर रामबाबू राय, सोगारथ यादवराम सुदीन साह, पप्पू पासवान, उचित पासवान आदि मौजूद थे।