बच्चों के मुंडन संस्कार की तैयारी के बीच पिता की करंट लगने से मौ’त, चाचा भी जख्मी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महथी दक्षिण पंचायत के सिरसी वार्ड संख्या-4 में गुरुवार को विद्युत स्पर्शघात से दो सहोदर भाई जख्मी हो गए। दोनों की पहचान सिरसी के हीं कलेश्वर दास का पुत्र राजेश कुमार (32 वर्ष) और विकास कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई। ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मी को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेश की स्थिति गंभीर देखकर उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के बाद विभूतिपुर में इलाजरत छोटे भाई विकास समेत मृतक की पत्नी श्वेता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक राजेश को एक पुत्र रियांश और एक पुत्री रियांशी हैं। बुधवार को इसके मुंडन कार्यक्रम को लेकर टेंट-पंडाल लगाए गए थे। गुरुवार को सत्संग और भंडारा का कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर था। तभी टेंट में लगे एक स्टेंड पंखा में करंट आ गया। इसके स्पर्श मात्र से राजेश को विद्युत झटका लगा और वह गिर पड़ा। जख्मी को बचाने छोटा भाई पहुंचा तो उसे भी करंट लग गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह विद्युत कनेक्शन काटकर दोनों भाई को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन राजेश की मौत हो गयी।