विभूतिपुर में ज्वेलर्स दुकानदार की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, परिजनों में चीत्कार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दाहुचौक के समीप स्थित माँ काली चिमनी परिसर में बने तालाब में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान कल्याणपुर निवासी अमरेंद्र ठाकुर के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में किया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरूवार की देर रात्रि मां काली चिमनी परिसर में बने तालाब में अविनाश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी। मौके पर थाना अध्यक्ष विभूतिपुर अपने दलबल के साथ पहुंचकर शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। बताया जाता है कि अविनाश दलसिंहसराय स्थित मां काली ज्वेलर्स का दुकान चलाता था, उनकी मौत के खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया है। दबी जुबान चर्चा है कि अविनाश कुछ कर्ज को लेकर कुछ दिन से टेंशन में भी चल रहे थे, वहीं चर्चा यह भी है कि अविनाश को किसी ने जहर देकर मार दिया है। इधर संदिग्ध अवस्था में मौत की घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।