विभूतिपुर में आग की चपेट में आने से तीन घर जलकर राख, इलाज के लिए रखे पैसा भी जलकर हो गए स्वाहा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड क्षेत्र विभूतिपुर पूरब पंचायत वार्ड संख्या 3 में अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर जल का राख हो गए। आग की लपेट इतनी तेज थी कि उसके आगोश में तीन घर आ गए जो जलकर राख हो गए। घटना में गोपाल यादव, लड्डू लाल महतो तथा बिहारी लाल महतो के घर जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में कुनकुन देवी का 60 हजार रुपये भी जलकर राख हो गया। महिला ने बताया कि इलाज के लिए उसने समूह से कर्ज लेकर जमा किया था, लेकिन इस अगलगी की घटना में पैसा के साथ घर में रखे जेवरात, बर्तन खाने- पीने का सामान भी जलकर राख हो गया।
उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के सैदपुर गांव में गुरुवार को बाँसवारी में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग को काबू में कर लिया। इस कारण एक अनहोनी घटना टल गई। आग की लपेट इतनी तेज थी कि ग्रामीण भयभीत हो गए थे। लेकिन उनकी सक्रियता ने आग पर काबू पाने में कामयाब रहे।