समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बिना किसी भी पूर्व सूचना के लगभग 6 घंटे बिजली बंद रहने से लोग रहे परेशान

समस्तीपुर : बिजली कंपनी को कटौती करने से पहले उपभोक्ताओं की सूचना देनी होती है, जिसके बाद ही बिजली की कटौती होती है। लेकिन समस्तीपुर में बिजली कंपनी के अधिकारियों की मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी नजर आ रही है।

विदित हो कि गुरुवार को ई-पावर हाउस से जुड़े विभिन्न फीडरों की बिजली करीब 6 घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं शुक्रवार को भी 33 केवीए व 11 केवीए विद्युत संचरण लाइन का मेंटेनेंस कार्य पूरा करने के लिए 6 घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रही।

IMG 20241130 WA0079

जानकारी के मुताबिक 33 केवीए जंफर जोड़ने, सर्किट हाउस में लगे ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस, मोहनपुर रोड में पोल लगाकर बिजली तार को टाइट किया गया। समाहरणालय रोड में गाड वायर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से लगाया गया। इसके बाद, कई जगहों पर तारों और जंपर की मरम्मत का काम किया गया। बताया गया है कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान जिले में आगमन से पूर्व शहरी विद्युत संचरण व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है।

IMG 20241228 WA0057IMG 20230604 105636 460

इधर आम लोगों ने विभागीय अभियंता की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शहर के विभिन्न भागों में सालों भर मेंटेनेंस कार्य के नाम पर बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली सप्लाई बंद कर प्रताड़ित कर रही है। अगर समय से ही मेंटेनेंस का कार्य होता रहता तो सीएम के आने से पहले आनन-फानन में हर रोज घंटो बिना सूचना के बिजली नहीं काटनी पड़ती। हर रोज इतनी देर मरम्मती के नाम पर बिजली काटने से काफी परेशानी होती है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139FB IMG 1734934920456IMG 20241218 WA0041IMG 20230818 WA0018 02