ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आज से दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलेगी एक जोड़ी ट्रेन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये समस्तीपुर रेल मंडल में कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें दरभंगा से दिल्ली व सहरसा से नई दिल्ली के बीच एक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस बाबत रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि 20 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दरभंगा से दिल्ली के लिये स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। वहीं 21 मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सहरसा से नई दिल्ली के लिये ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।