पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने व सड़क जाम करने को लेकर मुफस्सिल पुलिस करेगी प्राथमिकी दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड में इन्कम टैक्स कार्यालय के नजदीक शनिवार की दोपहर पुलिस लिखे एक चार चक्के वाहन से टैंपू में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में टैंपू चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये जिसे पुलिस कर्मी व स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर निवासी टैंपू चालक रोहित कुमार, खगड़िया के मानसिंह कुटिया निवासी मिथुन कुमार व एक महिला कौनेला मकदमपुर निवासी प्रमीला देवी के रूप में की गई है।
इस दौरान पुलिस लिखा वाहन वहां से निकल गया। तभी पीछे से आ रहे नगर थाने की एक जीप को स्थानीय लोगों ने घेर लिया व उसपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जीप में सवार पुलिस जवानों ने भागकर जान बचायी। इस दौरान आक्रोशित भीड़ के द्वारा नगर थाने की पुलिस जीप को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया व बांस-बल्ला लगा सड़क जाम कर दिया व आगजनी शुरू कर दी।
सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह व नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने आक्रोशित लोगों के भीड़ को समझा- बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। पुलिस के द्वारा क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क जाम करने व पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
यहां देखें वीडियो :