कार्य में लापरवाही के आरोप में बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार निलंबित, रंजीत शर्मा को कमान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिथान थाना के थानाध्यक्ष राजू कुमार को एसपी अशोक मिश्रा ने कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। बता दें कि बिथान थाना कांड संख्या 06/2025 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त जगमोहरा निवासी लालन कुमार के विरुद्ध आरोप पत्र समय से नहीं समर्पित करने के कारण बीएनएस का लाभ देते हुए कोर्ट के द्वारा अभियुक्त को जमानत दे दिया गया।
उक्त कांड में अनुसंधानकर्ता थानाध्यक्ष राजू कुमार थे। इसी कांड में लापरवाही के कारण अभियुक्त को जमानत मिला जिसपर थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी जिलादेश के अनुसार राजू कुमार की यह घोर लापरवाही है जो कांड के अनुसंधान में मनमानी करने, अभियुक्त को अनुचित लाभ पहुंचाने की मनसा से परिलक्षित करता है।
उक्त घोर लापरवाही के लिए एसपी ने तत्काल प्रभाव से राजू कुमार को बिथान थानाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है। वहीं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र समस्तीपुर बनाया गया है। निलंबन के बाद एसपी ने मोहनपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक रंजीत कुमार शर्मा को बिथान का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।