पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी की गोली लगने से मौ’त के बाद देर शाम समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- दो दिन पूर्व गोली से जख्मी आयत (12) की मौत रविवार को पटना के एक नीजी अस्पताल में हो गई। मौत की सूचना से उसके ननिहाल में मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव में तनाव व्याप्त हो गया। वह कटिहार में पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर इकबाल अहमद खान की बेटी थी। ननिहाल नूरगंज गांव में कब्रिस्तान के भूमि विवाद के मामले 16 मई को दो पक्षों के बीच हुई हंगामा के बाद चली गोली में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। देर शाम पटना से शव समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बता दें कि एक पखवारा से चले आ रहे विवाद पिछले शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के बाद उग्र रूप ले लिया था। कब्रिस्तान की बाउंड्री के कुछ हिस्से तोड़ने को लेकर विवाद चल रहा था। नूरगंज निवासी बादशाह खान उर्फ मुन्ना खान पर जबरन कब्जा करने का आरोप था। ग्रामीणों ने पहले भी इसकी शिकायत मथुरापुर थाना में की थी।
घटना से एक दिन पूर्व गुरुवार को बादशाह खान और उनके परिजनों ने इजहार खान के साथ मारपीट की थी, जिसके लेकर गांव में तनाव व्याप्त था। शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद माहौल गरम हो गया। वहीं इसके बाद चली गोली में आयत जख्मी हो गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुऐ बादशाह खान और उनके बेटे अल्तमस को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज भेज दिया था। देर शाम तक नूरगंज में इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, दरोगा सुप्रिया आर्या, जगनिवास शर्मा आदि थे।