25 हजार के इनामी सुपारी किलर को STF ने दलसिंहसराय से दबोचा, ह’त्या व ड’कैती मामले में चल रहा था फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिहार एसटीएफ की टीम ने कारवाई करते हुए 25 हजार के एक इनामी सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पंचायत के पिपरपांती गांव के श्याम पासवान के पुत्र मिथिलेश पासवान उर्फ सोनू पासवान के रूप में की गई है। वह दलसिंहसराय में 18 अक्टूबर 2023 को हुए पोल्ट्री फार्म व्यवसायी प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह हत्याकांड मामले में अब तक फरार चल रहा था और उस पर बिहार पुलिस ने 25 हजार के इनाम की भी घोषणा कर रखी थी।
प्रेम कुमार सिंह के हत्याकांड का मुख्य सरगना मिथिलेश पासवान ही था। उसने 5 लाख रुपए में पोल्ट्री फार्म व्यवसायी के हत्या का सुपारी लिया था। इस मामले में पहले ही विक्रम कुमार, गोपाल चौधरी और बीरबल कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद बीरबल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि केवटा पंचायत के पीपरपाती गांव का मिथिलेश पासवान उर्फ सोनू पासवान इस हत्या में 5 लाख रुपए में सुपारी लिया था।
मिथिलेश ने काम होने पर पांच लाख रुपए देने की बात बताया था। मिथिलेश ने हत्या के लिए बीरबल, गोपाल और विक्रम को दो हथियार उपलब्ध कराया था। बताते चलें की मिथिलेश पासवान पर समस्तीपुर के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं डकैती के दर्जनों मामले दर्ज थे, जिसमें वह वांछित चल रहा था। वह सुपारी लेकर हत्या की घटना को भी अंजाम देता था। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार उसकी गिरफ्तारी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से ही की गई है।