नगर निगम जल्द शुरू करेगा शहर में बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर प्रशासन ने SDO से मांगा मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के नालियों पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर अपने व्यवसायिक व घरेलू उपयोग कर रहे लोग अब हो जाएं सावधान। जल्द ही स्वेक्षा से नालियों को खाली नहीं किया तो नगर निगम हटा देगा। आपसे ऑन – स्पॉट जुर्माना भी वसूलेगा। नगर निगम शहर में गहन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। तमाम बड़े छोटे नाली पर से अतिक्रमण हटाएगा। अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए नगर निगम ने नौ सदस्यीय टीम बना ली है। टीम के नेतृत्व की जवाबदेही निगम के कर दारोगा भूपेंद्र कुमार सिंह को दी गई है।
इस क्रम में नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल ने सदर एसडीओ समस्तीपुर दिलीप कुमार से दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल निगम को उपलब्ध कराने की मांग की है। आनेवाले मॉनसून से पूर्व शहर के तमाम मुख्य व शाखा नालियों का युद्धस्तर पर सफाई व उड़ाही करने की योजना बनाई गई है। ये नाले कूड़ा के जमाव की वजह से जाम हैं। इनकी सम्पूर्ण बरसात शुरू होने से पहले उड़ाही इस योजना को कार्य रूप देने में नालियों पर अतिक्रमण बाधा बन रहा है।
इसको देखते हुए शहर के तमाम नलियों पर से अतिक्रमण को हटाने का उक्त अभियान चलाने की रणनीति बनायी गई है। नालियों पर अतिक्रमण की वजह से आउटसोर्सिंग कर्मी जैसे – तैसे नालों की सफाई व उड़ाही कर कागजी खानापूर्ति कर भी पूरा पैसा निगम से उठाते रहने का खेल करते आ रहे हैं। जिसका आम लोग के साथ कई वार्ड पार्षद भी विरोध करते आ रहे हैं। फिर भी नगर निगम में ये आउटसोर्सिंग एजेंसियां लंबे समय से जमी हुई हैं।
इस खेल को शहरवासी अब समझ चुके हैं। आउटसोर्सिंग एजेंसियों को शहर की सम्पूर्ण सफाई के लिए हर माह नगर निगम से मोटी रकम भुगतान किया जाता है। चाहे सभी जगहों से उठाव का उठाव करना हो या फिर सभी मुख्य व शाखा नालों की सम्पूर्ण सफाई करनी हो। इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंसियों के साथ नगर निगम का लिखित करार है। करार में जितनी बिंदुएं उल्लिखित हैं, उनका आधा भी पालन सही से नहीं होता है।
शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि शहर के तमाम अतिक्रमित नालियों को निगम प्रशासन अतिक्रमण से खाली करा दे तो आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सम्पूर्ण नाले का उड़ाही करना ही पड़ेगा। ऐसा होने पर जाम नालियों की सम्पूर्ण सफाई के साथ आम लोगों को भी सड़कों व गलियों पर रोज के जाम से बड़ी राहत मिलेगी। ऐसा आगे भी मेंटेन रहे इसके लिए निगम प्रशासन को इस दौरान यह सुनिश्चित करना होगा नाला उड़ाही के बाद अतिक्रमणकारी फिर से नाला पर अपनी जगह पर कब्जा न जमा ले।
इन रूटों के नालों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा :
नगर निगम कार्यालय से ताजपुर रोड में आयकर कार्यालय तक, थानेश्वर मंदिर के सामने नगर निगम मार्केट कॉम्प्लेक्स से नगर थाना होकर मोहनपुर रोड में सड़क के दोनों ओर, आदर्शनगर रोड, कर्पूरी बस पड़ाव के पूरब व आसपास, कचहरी रोड से सोनबरसा चौक व आगे सड़क के दोनों तरफ, भोला टॉकीज गुमटी चौक से पंजाबी कॉलोनी होकर चकनूर रोड में सड़क के दोनों साइड, कालीपीठ से रामबाबू चौक तक व रामबाबू चौक से स्टेशन चौक से मालगोदाम रोड व बंगाली टोला व आसपास, आर्यसमाज रोड चौक से गोला रोड, पेठिया गाची, बहादुर पुर रोड, नीम गली रोड, पुरानी पोस्टऑफिस रोड से मथुरापुर चौक व आसपास, सारी रोड, दरभंगा रोड के दोनों साइड आदि रूट