DM ने मानसून से पहले समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी नालों की उड़ाही का दिया निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मानसून की तैयारी को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। नगर आयुक्त केडी प्रौज्ज्वल ने विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया के तहत अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल जलजमाव की स्थिति पर तत्काल नियंत्रण के लिए जो कदम उठाए गए थे, उसकी जानकारी भी जिला पदाधिकारी को दी गई।
नगर निगम क्षेत्र में अब तक 15 बड़े नाले और 291 छोटे नालों की उड़ाही पूरी कर ली गई है। बाकी बचे नालों की सफाई के लिए टीम बनाकर काम कराया जा रहा है। इन कार्यों का विधिवत निरीक्षण भी हो रहा है। डीएम ने पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों को सोनेलाल ढ़ाला से रोसड़ा रेल लाइन तक के नाले की उड़ाही जल्द कराने का निर्देश दिया। रेलवे क्षेत्र के अधोन पुल और पुलिया की सफाई भी शीघ्र कराने को कहा।