समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के सामने कार में लदे अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर एक कार पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपित की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम वार्ड संख्या-5 निवासी रामबाबू सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह के रूप में बतायी गई है।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली की धंधेबाज कार में शराब लेकर जा रहा है। स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट के समक्ष सड़क पर घेराबंदी बनायी गई। इस दौरान एक कार में लदे भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज को पकड़ लिया। जब्त वाहन से तीन अलग-अलग ब्रांड के 164.700 अंग्रेजी शराब बरामद किया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधीनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।