होमगार्ड बहाली: समस्तीपुर में पहले दिन दौड़ में 700 में से 491 अभ्यर्थी हुए शामिल, 95 चयनित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जिले में होमगार्ड बहाली को लेकर शनिवार से दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गयी है। 731 पदो के लिए यह बहाली प्रक्रिया चल रही है। पहले दिन दौड़ में कुल 700 अभ्यर्थियों को भाग लेना था। परंतु, 491 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। 491 अभ्यर्थियों में से 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सक्षमता जांच को लेकर पूरी प्रक्रिया के वरीय प्रभारी के रूप में एडीएम आपदा राजेश सिंह को बनाया गया है।
बता दें कि होमगार्ड की बहाली को लेकर समस्तीपुर में 25 हजार 369 आवेदन आए है, जिसमें 19 हजारों 290 पुरुष, 6 हजार 78 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर का आवेदन प्राप्त हुआ है। इसके विरुद्ध पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कुल 15 दिन निर्धारित है जो 10 मई, 13 मई, 14 मई, 15 मई, 16 मई, 17 मई, 19 मई, 20 मई ,21 मई, 22 मई, 23 मई, 24 मई, 26 मई, 27 मई एवं 28 मई को है।
जबकि महिला अभ्यर्थियों एवं ट्रांसजेंडर के लिए कुल 5 दिन निर्धारित हैं जो 29 मई, 30 मई, 31 मई, 2 जून एवं 3 जून है। कुल 20 दिनों में इस दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को पूर्ण किया जाना है। इसके लिए बैच वाइज शेड्यूल बना दिया गया है, जिसमें कुल चार बैच हैं। प्रथम बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4:00 बजे है, जबकि दूसरे बैच का सुबह 4:30 बजे, तीसरे बैच का सुबह 5:00 बजे एवं चौथे बैच का 5:30 बजे पूर्वाह्न है।
तीन बैच क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय में 90-90 अभ्यर्थी हैं। जबकि चौथे बैच में ग्रुप-डी में 80 कैंडिडेट है। इधर होमगार्ड के जिला समादेष्टा मो. ऐहतेशाम अली ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।