समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

SP विनय तिवारी ने समस्तीपुर साइबर थाने का किया उद्घाटन, कहा- ‘ साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम’, मुख्यालय DSP अमित कुमार ने संभाला कार्यभार…

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर समस्तीपुर में साइबर थाना का उद्घाटन किया गया है। SP विनय तिवारी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर साइबर थाने का उद्घाटन किया। समस्तीपुर में नया साइबर थाना, महिला थाना भवन के प्रथम तल्ले पर खोला गया है। इस थाने की जिम्मेदारी DSP अमित कुमार को दी गई है। वहीं DSP के अलावा SHO के रूप में इंस्पेक्टर कृष्ण प्रसाद समेत तीन अन्य इंस्पेक्टर भी यहां अनुसंधानक के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं तीन ASI, एक प्रोग्रामर और डेटा ऑपरेटर, एक चालक की भी नियुक्ति की गई है।

SP विनय तिवारी ने बताया कि बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए गृह विभाग के आदेश पर समस्तीपुर जिले में भी साइबर थाने की शुरुआत कर दी गई है। जहां लोग ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा का दुरुपयोग, बुलिंग, और ऑनलाइन थ्रेट जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतें साइबर थाने में दर्ज करा सकते हैं। यहां DSP, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर समेत एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहेगी जो सम्पूर्ण जिले में होने वाले साइबर क्राइम के मामलों का निष्पादन करेंगे और आम जनता के बीच मे साइबर क्राइम को लेकर जागरूक करने का भी कार्य करेंगे।

यहां देखें वीडियो… 

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150