समस्तीपुर DRM कार्यालय से बाइक चोरी, CCTV फुटेज आया सामनें
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय परिसर से बाइक चोरी होने के मामले में रेल कर्मी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की दर्ज करायी है। पीड़ित रेल कर्मी की पहचान दरभंगा के मोरो थाना क्षेत्र के मोरो निवासी कुमार महतो के पुत्र रामनाथ महतो ने बताया कि वह डीआरएम कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में रेलवे काॅलोनी रोड नंबर-10 में रहते है।
6 मई को कार्यालय परिसर से उनकी स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गयी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक बाइक ले जाते हुए दिखायी दे रहा है। इधर नगर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बाइक चोर को चिन्हित कर मामले की जांच में जुटी हुई है।