मलेशिया भेजने के नाम पर ठगी मामले में समस्तीपुर साइबर पुलिस ने पीड़ित को लौटाये 1.82 लाख रुपये, फ्रॉड द्वारा 3 लाख 62 हजार की हुई थी ठगी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महम्दीपुर गांव निवासी मो. इरफान के पुत्र मो. नुरउद्दीन को साइबर ठगी का शिकार होने के बाद समस्तीपुर साइबर पुलिस ने राहत पहुंचाई है। पीड़ित द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी गई थी कि उन्हें मलेशिया भेजने के नाम पर 3 लाख 62 हजार की ठगी का शिकार बनाया गया है।
इस मामले में साइबर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। तत्पश्चात, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (द्वितीय), समस्तीपुर के आदेश पर मंगलवार को पीड़ित मो. नुरउद्दीन के बैंक खाते में 1 लाख 82 हजार 96 रूपये की राशि वापस दिलाई गई। साइबर डीएसपी दुर्गेश दिपक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।