समस्तीपुर में बारिश के कारण होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित, अब 4 जून को होगी आयोजित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में 13 मई को प्रस्तावित होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा को बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया। बताया गया है कि सोमवार की रात भारी बारिश के चलते परीक्षा स्थल पर ट्रैक की स्थिति अत्यंत खराब हो गई, जिससे अभ्यर्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 13 मई की परीक्षा अब आगामी 4 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। होमगार्ड के कमांडेंट मो. ऐहतेशाम अली ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस नई तिथि को ध्यान में रखते हुए पुनः परीक्षा में सम्मिलित हों। उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा स्थल और समय पूर्ववत रहेगा।
मालूम हो कि समस्तीपुर जिले में 10 मई से 3 जून तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन में आयोजित की जा रही है। 731 पदों के लिए यह बहाली प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर समस्तीपुर में 25 हजार 369 आवेदन आए है, जिसमें 19 हजारों 290 पुरुष, 6 हजार 78 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर का आवेदन प्राप्त हुआ है।
कुल 20 दिनों में इस दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को पूर्ण किया जाना है। इसके लिए बैच वाइज शेड्यूल बना दिया गया है, जिसमें कुल चार बैच हैं। प्रथम बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4:00 बजे है, जबकि दूसरे बैच का सुबह 4:30 बजे, तीसरे बैच का सुबह 5:00 बजे एवं चौथे बैच का 5:30 बजे पूर्वाह्न है। तीन बैच क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय में 90-90 अभ्यर्थी हैं। जबकि चौथे बैच में ग्रुप-डी में 80 कैंडिडेट है।