रंगदारी नहीं देने पर युवक को मारी गोली, पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत
समस्तीपुर में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है। पुलिस जांच के नाम पर बस खानापूर्ति करने में जुटी है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदवारा पंचायत के जितवारिया वार्ड संख्या-13 की है जहां फकीरा सहनी के 20 वर्षीय पुत्र जगदीप सहनी को बदमाशो ने गोली मारकर जख्मी कर दिया, जिसकी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि 10 बजे मृतक अपने घर से ट्रैक्टर ड्राइवर को खाना देने के लिए जा रहा था, तभी गांव के ही कुछ बदमाशों ने उससे रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उसे गोली मार कर जख्मी कर दिया।
मृतक के बड़े भाई सनोज सहनी का बताना है कि वह ट्रैक्टर रख कर चलवाता है। मिट्टी कटाई का काम हो रहा था। रात में खाना लेकर ड्राइवर के लिए यह जा रहा था। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रोक कर रंगदारी मांगी और नहीं देने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया और उसे लेकर कहीं चला गया। अहले सुबह करीब 3:00 परिजनों को जानकारी मिलती है कि आपके भाई को गोली लगी है और वह पीएमसीएच में भर्ती है। लेकिन फिर सुबह में जानकारी मिलती है कि उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई का बताना है कि इन लोगों ने मेरे भाई से पूर्व में भी रंगदारी मांगी थी, उन्हीं लोगों ने इसकी हत्या की है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।एसआई रंगलाल साह का बताना है कि गोली कैसे लगी है यह जानकारी अब तक नहीं है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन सुबह में परिजनों के द्वारा सूचना मिली है की गोली लग गई है और उसकी मौत हो गई है। हम लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाए हैं। आगे परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।