1 करोड़ का सोना बरामद, 2 लाख के ईनामी कुख्यात समेत चार गिरफ्तार, सोनार के पास से मिला गला हुआ सोना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लाॅकर से 7 मई को करीब 10 करोड़ रूपये मूल्य के सोना व 15 लाख नगद लूट मामले में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए घटना के 10वें दिन करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है। सोना का वजन 958.28 ग्राम आंका गया है। वहीं 19 हजार 200 रूपये, तीन पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त दो पल्सर मोटरसाइकिल, एक हुंडई कार व चारों बदमाशों का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक बैंक कर्मियों और ग्राहकों का मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका है।
इस दौरान दो लाख का ईनामी कुख्यात सोना लूटेरा करमवीर उर्फ धरमवीर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। ईनामी करमवीर वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव निवासी वीर बहादुर सिंह का पुत्र है। उसके उपर समस्तीपुर पुलिस ने रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड मामले में दो लाख रूपये के ईनाम की घोषणा कर रखी थी। उसके उपर एक दर्जन अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है। इसके अलावे एक सोनार जो वैशाली जिले के विदुपुर के नावानगर निवासी सुबोध कुमार का पुत्र बिट्टू कुमार है उसकी भी आभूषणों के साथ गिरफ्तारी की गई है। सोनार के पास से गला हुआ सोना भी बरामद हुआ है।
अन्य गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिले के ही बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के किशन देव सिंह के पुत्र रवीश कुमार, समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव के रविंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र रणधीर कुमार उर्फ बबलू के रूप में की गई है। समस्तीपुर पुलिस ने यह कार्रवाई एसटीएफ के सहयोग से किया है। गिरफ्तार सभी बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने दीपक मुंशी के कहेनुसार लूट की घटना को अंजाम दिया था। दीपक मुंशी बैंक के आसपास महीनों से किराये का कमरा लेकर रेकी कर रहा था और पुलिस की गतिविधि व हर रोज की टाइमिंग पर नजर बनाये हुए था।
गिरफ्तार बदमाश ने बताया की पहले 6 मई को ही लूट की घटना को अंजाम दिया जाना था लेकिन सफल नहीं होने पर 7 मई को घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी सोनवर्षा चौक होते गंगापुर की तरफ नेशनल हाइवे से वैशाली की ओर निकल गये। इस दौरान सोना को गंगापुर में रिजर्व रखे एक चार चक्का वाहन में रखकर अलग रास्ते से ठिकाना लगा दिया गया।
इसके बाद दलसिंहसराय में फिर से एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के उद्देश्य से मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में सभी एकजुट हुए लेकिन पुलिस को भनक लग गयी और दो लाख के ईनामी सोना लुटेरा करमवीर समेत चार गिरफ्तार हो गये। सोनार की गिरफ्तारी करमवीर की निशानदेही पर उसके घर से की गई। इस दौरान सोना भी बरामद किया गया। इसको लेकर सदर एसडीपीओ-1 संजय पांडेय ने बताया कि अन्य आभूषण, नगद व ग्राहकों और बैंक कर्मियों के मोबाइल की बरामदगी के साथ फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी जारी है।
एसडीपीओ ने किया प्रेस को संबोधित :
बैंक पर अपराधियों के साथ किया गया सीन रिक्रिएशन :