समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

1 करोड़ का सोना बरामद, 2 लाख के ईनामी कुख्यात समेत चार गिरफ्तार, सोनार के पास से मिला गला हुआ सोना

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लाॅकर से 7 मई को करीब 10 करोड़ रूपये मूल्य के सोना व 15 लाख नगद लूट मामले में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए घटना के 10वें दिन करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है। सोना का वजन 958.28 ग्राम आंका गया है। वहीं 19 हजार 200 रूपये, तीन पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त दो पल्सर मोटरसाइकिल, एक हुंडई कार व चारों बदमाशों का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक बैंक कर्मियों और ग्राहकों का मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका है।

यह भी पढ़ें : बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 10 किलो सोना व 15 लाख लूट मामले में 958 ग्राम आभूषण बरामद, बदमाशों के साथ बैंक में किया गया सीन रिक्रिएशन

इस दौरान दो लाख का ईनामी कुख्यात सोना लूटेरा करमवीर उर्फ धरमवीर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। ईनामी करमवीर वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव निवासी वीर बहादुर सिंह का पुत्र है। उसके उपर समस्तीपुर पुलिस ने रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड मामले में दो लाख रूपये के ईनाम की घोषणा कर रखी थी। उसके उपर एक दर्जन अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है। इसके अलावे एक सोनार जो वैशाली जिले के विदुपुर के नावानगर निवासी सुबोध कुमार का पुत्र बिट्टू कुमार है उसकी भी आभूषणों के साथ गिरफ्तारी की गई है। सोनार के पास से गला हुआ सोना भी बरामद हुआ है।

IMG 20250515 WA0048

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

अन्य गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिले के ही बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के किशन देव सिंह के पुत्र रवीश कुमार, समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव के रविंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र रणधीर कुमार उर्फ बबलू के रूप में की गई है। समस्तीपुर पुलिस ने यह कार्रवाई एसटीएफ के सहयोग से किया है। गिरफ्तार सभी बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने दीपक मुंशी के कहेनुसार लूट की घटना को अंजाम दिया था। दीपक मुंशी बैंक के आसपास महीनों से किराये का कमरा लेकर रेकी कर रहा था और पुलिस की गतिविधि व हर रोज की टाइमिंग पर नजर बनाये हुए था।

IMG 20240904 WA0139

गिरफ्तार बदमाश ने बताया की पहले 6 मई को ही लूट की घटना को अंजाम दिया जाना था लेकिन सफल नहीं होने पर 7 मई को घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी सोनवर्षा चौक होते गंगापुर की तरफ नेशनल हाइवे से वैशाली की ओर निकल गये। इस दौरान सोना को गंगापुर में रिजर्व रखे एक चार चक्का वाहन में रखकर अलग रास्ते से ठिकाना लगा दिया गया।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

इसके बाद दलसिंहसराय में फिर से एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के उद्देश्य से मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में सभी एकजुट हुए लेकिन पुलिस को भनक लग गयी और दो लाख के ईनामी सोना लुटेरा करमवीर समेत चार गिरफ्तार हो गये। सोनार की गिरफ्तारी करमवीर की निशानदेही पर उसके घर से की गई। इस दौरान सोना भी बरामद किया गया। इसको लेकर सदर एसडीपीओ-1 संजय पांडेय ने बताया कि अन्य आभूषण, नगद व ग्राहकों और बैंक कर्मियों के मोबाइल की बरामदगी के साथ फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी जारी है।

एसडीपीओ ने किया प्रेस को संबोधित :

बैंक पर अपराधियों के साथ किया गया सीन रिक्रिएशन :

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250404 WA0105 1

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02