पुत्र की गुमशुदगी को लेकर माँ ने थाने में आवेदन देकर लगायी गुहार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सलखन्नी निवासी शंभू राय की पत्नी रंजू देवी ने अपने बेटे की गुमशुदगी को लेकर थाने में आवेदन दिया है, आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र गोपाल कुमार उर्फ अनमोल किसी काम से अपने घर से सलखन्नी चौक जाने के लिए निकला था, परंतु वापस नहीं आया। काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला। उन्होंने थाने में आवेदन देकर यथाशीघ्र अपने पुत्र को बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है, साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी पुत्र के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए मैं भयभीत हूं। इधर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने कहा की आवेदन मिला है, पुलिस छानबीन कर रही है।