समस्तीपुर में डॉक्टर की कार पर हमला, CCTV में आरोपी की हुई पहचान
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर की निजी कार पर बुधवार की रात हमला कर एक युवक ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसको लेकर पीड़ित डॉक्टर चंदन चौधरी ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
डॉ. चौधरी के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ दरभंगा डीएमसीएच में प्रतिनियुक्ति पर ज्वाइनिंग करने परिवार के साथ गये थे। रास्ते में अपनी बहन को छोड़ने के लिये मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक स्थित मंदिर के पास रुके थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनकी निजी कार पर हमला कर शीशा तोड़ दिया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आरोपी की पहचान जितवारपुर निवासी नरेश राय के पुत्र अरविंद राय के रूप में हुई है। डॉक्टर ने बताया कि आरोपी पर पहले से हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। आरोप है कि गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। डॉ. चौधरी ने अपनी बहन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटनास्थल पर 112 की टीम ने भी पहुंच मामले की जांच की।
इधर घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।