समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

SBI के शाखा प्रबंधक और प्रधानाध्यापक ने स्टेट टॉपर साक्षी को किया सम्मानित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- भारतीय स्टेट बैंक शाखा विभूतिपुर के शाखा प्रबंधक अमित कुमार तथा जेपीएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के प्रधानाध्यापक मो. अमानुल्लाह ने मैट्रिक परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी कुमारी के घर जोगिया पहुंचकर इंटरमीडिएट की एनसीआरटी तथा लुसेंट की किताबों का सेट, मोमेंटो, कलम, डायरी, चादर आदि देकर सम्मानित किया।

IMG 20250330 WA0081

मौके पर शाखा प्रबन्धक के सलाह पर बैंक कर्मी उदय कुमार पाण्डेय ने तत्क्षण उसका खाता खोला। शाखा प्रबन्धक अमित कुमार ने बताया कि सुदूर देहात की रहनेवाली साक्षी ने अपने मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर बिहार में सर्वोच्च स्थान प्राप्त की है। उन्होंने अपने स्तर से हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150