विभूतिपुर में शादी की नीयत से लड़की का कथित अपहरण, मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की नीयत से लड़की का कथित अपहरण कर लिया गया। घटना को लेकर लड़की की मां के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट वार्ड-10 निवासी मनीष कुमार व सल्लखनी निवासी पिंटू कुमार को नामजद किया गया है।
वहीं आवेदन में कहा है कि वह जब मनीष कुमार के घर गया तो विभूतिपुर उत्तर वार्ड संख्या-10 निवासी लक्ष्मण चौधरी, अमित कुमार, गोविंद कुमार एवं लक्ष्मण चौधरी की पत्नी व समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के झिल्ली चौक निवासी फेंकन महतो व विष्णु महतो व दोनों की पत्नी सभी ने मिलकर गाली गलौज करने लगे, ओर बोले कि लड़की बालिग हो गई है जहां जाना है जाओ। जो करना है करो, नहीं तो दोनों को बुलाते हैं शादी कर दो।
जबकि उक्त दोनों मनीष कुमार, पिंटू कुमार के सहयोग से 2 लाख नगद एवं चार भरी सोना जिसकी कीमत लगभग 3 लाख समेत सभी शैक्षणिक कागजात, आधार कार्ड के साथ अपहरण कर ले भाग गया है। लड़की की मां ने कहा है की मुझे पूरा विश्वास है कि सभी नामित के सहयोग से मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर नगद व सोने की जेवर गबन करने के साथ विवाह के उद्देश्य से अपहरण कर लिया है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है वहीं पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।