समस्तीपुर में निकाय कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने की उठाई मांग, महासंघ को मजबूत करने पर हुई चर्चा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर निगम समस्तीपुर की बैठक कर्पूरी सभागार परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष राजकुमार राम ने की। संचालन महासंघ सचिव मो. प्रवेज आलम ने किया। बैठक में महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष जीवछ पासवान और पूर्व महासंघ सचिव लालबहादुर साह भी मौजूद रहे। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई। महासंघ को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
दैनिक और स्थायी कर्मियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया। एमटीएस कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी, बकाया मानदेय के भुगतान और भुगतान की तिथि तय करने पर गहन चर्चा हुई। कर्मियों ने बताया कि ईपीएफ की राशि वेतन से काट ली जाती है, लेकिन खाते में जमा नहीं होती। मोबाइल पर भी कोई संदेश नहीं आता। इस समस्या को लेकर आंदोलन चलाने पर भी विचार किया गया।
बैठक को मो. अलिशेर, मनोज कुमार, बिनोद मल्लिक, अरुण कुमार राम, मीरा देवी, संगीता देवी, चंद्रकला देवी, अनिल कुमार (एमटीएस), सूरज कुमार (एमटीएस), देवकुमार (एमटीएस) समेत अन्य कर्मियों ने संबोधित किया। अध्यक्ष जीवछ पासवान ने कहा कि बिहार के अन्य नगर निगमों और नगर परिषदों में सफाईकर्मी, वार्ड जमादार, चालक, अस्थायी डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रतिमाह तथा सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर को मूल वेतन में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी दी गई है। इसी तरह यहां भी दिया जाए।