सरकारी होर्डिंग के उपर निजी फ्लैक्स लगाने पर होगी प्राथमिकी, जिला प्रशासन ने 15 दिनों के अंदर हटाने का दिया आदेश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार के लिए विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाये गए हैं। इन होर्डिंग पर निजी अस्पताल, डॉक्टर, निजी शिक्षण संस्थान एवं राजनैतिक दलों द्वारा सरकारी होर्डिंग का अतिक्रमण कर अपना फ्लैक्स लगाकर प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन कारवाई करने के मूड में है।
इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया के माध्यम से ऐसे संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों को सरकारी होर्डिंग से 15 दिनों के भीतर अपना-अपना फ्लैक्स हटा लेने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि फ्लैक्स नहीं हटाने पर इन लोगों के विरुद्ध सम्बंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।