मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘रोटी बैंक’ को अंतरराष्ट्रीय वीरता गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहीद दिवस पर आमजन सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदाता महाकुंभ सम्मेलन सह सम्मान समारोह में रोटी बैंक समस्तीपुर की टीम को मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय वीरता गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि रोटी बैंक से जुड़े युवाओं द्वारा वर्षों से नॉन स्टॉप सेवा के तहत समस्तीपुर स्टेशन परिसर में गरीब और भूखे लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध प्रतिदिन कराया जाता है। इसके साथ ही बैंक से जुड़े युवा समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभाते रहे है। समस्तीपुर रोटी बैंक के संस्थापक राकेश कुमार ने कहा की यह सम्मान उनके सभी साथियों को समर्पित है।