समस्तीपुर के इस स्कूल में MDM में गड़बड़ी करने व स्कूल को सुचारू रूप से चलाने में लापरवाही करने के आरोप में हेडमास्टर निलंबित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- स्कूल में एमडीएम में गड़बड़ी करने व स्कूल के सुचारू रूप से चलाने में लापरवाही करने के आरोप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय करसौली, हसनपुर के विशिष्ट शिक्षक सह प्रभारी हेडमास्टर राजेश खन्ना को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
निलंबित प्रभारी हेडमास्टर का निलबंन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय, खानपुर किया गया है। निलबंन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा। प्रभारी हेडमास्टर के मामले की जांच के लिए संचालन अधिकारी लेखा व योजना के डीपीओ नितेश कुमार को बनाया गया है।