समस्तीपुर : तेज हवा से खेतों में झुकी गेहूं की फसल, उत्पादन पर असर होने की आशंका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर के रामभद्रपुर सहित विभिन्न जगह पर रविवार को तेज हवा चलने के कारण खेतों में लगी गेहूं की फसल गिर गई। 5 बीघा से अधिक खेत में लगी गेहूं की फसल खेत में गिर जाने से इसके उत्पादन पर असर होने की आशंका किसान ने बताई है। छकन टोली गांव के किसान शिवाजी राय एवं शिव शंकर राय ने बताया कि काफी मेहनत कर गेहूं की खेती किया था और फसल भी काफी अच्छी थी परंतु रविवार को तेज हवा चलने से खेत में ही गिर गई। बीएओ अशोक कुमार ने बताया कि इसकी सूचना विभाग को दी जाएगी और वहां से निर्देश आने के बाद आगे की करवाई किया जाएगा।