समस्तीपुर जंक्शन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, मालगाड़ी की छत पर चढ़ा युवक; रेलकर्मियों ने सूझबूझ से बचाई गई जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जब एक यात्री प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया। गनीमत रही कि वह ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार के संपर्क में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आरपीएफ ने सतर्कता दिखाते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
यात्री की पहचान अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है। आरपीएफ पूछताछ में उसने बताया कि वह जयपुर में मजदूरी करता है और होली मनाने के लिए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से लौट रहा था, लेकिन समस्तीपुर जंक्शन पर उतरने के बाद वह भीड़ देखकर घबरा गया और प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया।
घटना के दौरान सहयात्रियों ने जब उसे बोगी पर देखा तो शोर मचाया। सूचना मिलते ही आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यात्री वर्दीधारी अधिकारियों को देखकर और अधिक विचलित हो गया, जिसके बाद सूझबूझ दिखाते हुए सब-इंस्पेक्टर विवेक ने बिना वर्दी पहने उससे संवाद किया और किसी तरह उसे नीचे उतारा।
बिजली काटकर बचाई गई जान :
यात्री के बोगी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने तत्काल हाई टेंशन तार की बिजली कटवाकर बड़ा हादसा टाल दिया। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
पहले भी हो चुका है हादसा :
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी समस्तीपुर जंक्शन पर एक युवक मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया था और हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया था। इसके अलावा, एक बार एक बंदर के तार से टकराने के कारण भी जंक्शन पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। फिलहाल आरपीएफ ने यात्री के परिवार को सूचना दे दी है और उसे अपने संरक्षण में रखा है। समय रहते उसकी जान बच जाने से राहत की सांस ली गई है।