होली के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर RPF व GRP ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : होली और रमजान को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। ट्रेन में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए रेल पुलिस के द्वारा सुरक्षा को लेकर एतियात बरते जा रहे हैं। इसी क्रम में समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर स्टेशन पर मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.जे.ए जानी के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त रूप से ट्रेन और स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान प्लेटफार्म पर यात्रियों के समान के साथ-साथ ट्रेन के बोगियों में भी जांच पड़ताल की गई। डॉग स्क्वायड की मदद से ट्रेनों और स्टेशन परिसर में गहन जांच की गई। इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन से गुजरने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस सहित होली स्पेशल ट्रेनों में डॉग स्क्वॉड के साथ के साथ जांच की गई।
हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नही हुआ है। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए उनलोगों के द्वारा खास तैयारी की गई है। दूसरे जगहों से भी फोर्स का डेप्लॉयमेंट किया गया हैं। जीआरपी और आरपीएफ दोनों मिलकर चारों तरफ फ्लैग मार्च कर रहे हैं। स्टेशन परिसर से लेकर पार्सल गोदाम, प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई है। नशा खुरानी गिरोह सक्रिय न हो उसको लेकर चारों तरफ अभियान चलाया जा रहा हैं।