समस्तीपुर में बाइक चला रहे युवक को सांप ने डंसा, बाल-बाल बची जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत अंजना पंचायत के जखड़ा गांव में बाइक चला रहे युवक को सांप ने डंस लिया। बताया जा रहा है कि चंद्रदीप मिश्रा के बेटे पंडित विजय कुमार पूजा कराकर घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक के नीचे एक जहरीला सांप आ गया। अचानक उछलकर उसने विजय के पैर में डंस लिया। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमुद रंजन ने इलाज किया। उन्होंने बताया कि मरीज की हालत अब सामान्य है, इसलिए उसे घर भेज दिया गया।