समस्तीपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन खातों में हुई धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा में गोल्ड लोन खातों में हुई धोखाधड़ी के मामले में नगर थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान धरमपुर निवासी स्व. विनोद कुमार के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है। वह नगर थाना कांड संख्या 231/24 का नामजद अभियुक्त है।
बता दें कि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक के पैनल जांचकर्ता की टीम में शामिल राहुल कुमार व उसके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शनिवार की शाम गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रकिया की जा रही थी।