समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

एनआई कार्य के कारण करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, समस्तीपुर से गुजरने वाली इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : नाजिरगंज- दलसिंहसराय- साठजगत- बछवारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य को लेकर एनआई किया जाना है जिसको लेकर इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसको लेकर समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है। जिसके के अनुसार कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग अलग-अलक तारीखों में बदला गया है। इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन के ठहराव में आंशिक व आरंभ में बदलाव किया गया है। जबकि, दो एक्सप्रेस ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं मेमू को भी रद्द किया गया है।

4 व 5 मार्च को परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें :

1. गाड़ी सं. 63303/04 कटिहार- समस्तीपुर- कटिहार मेमू

2. गाड़ी सं. 63307/08 कटिहार- समस्तीपुर- कटिहार मेमू

3. गाड़ी सं. 75239/40 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू

4e7560e6 9562 4718 9dac 7859447d9aa1 page 0001 1

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :

1. दिनांक 4 मार्च को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

2. दिनांक 3 मार्च को ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर- बरौनी मेल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर- शाहपुर पटोरी- बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी।

3. दिनांक 4 मार्च को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया- नरहन- समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

4. दिनांक 3 एवं 4 मार्च को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर- कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर- नरहन- खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी।

5. दिनांक 4 मार्च को नई-दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर- नरहन- खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी ।

6. दिनांक 4 मार्च को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर- संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर- शाहपुर पटोरी- बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी ।

7. दिनांक 3 मार्च को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद- बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर- शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी।

IMG 20240904 WA0139

8. दिनांक 4 मार्च को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया- नरहन- समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

9. दिनांक 3 मार्च को लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं.15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर- नरहन- खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी ।

10. दिनांक 5 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12553 सहरसा- नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया- नरहन- समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

11. दिनांक 4 मार्च को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया- नरहन- समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

12. दिनांक 4 मार्च को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15933 न्यू तिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया- नरहन- समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

13. दिनांक 5 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा- आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया- नरहन- समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :

1. दिनांक 4 एवं 5 मार्च को खुलने वाली गाड़ी सं. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा तथा गाड़ी सं. 13420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से ही किया जाएगा ।

IMG 20250204 WA0010

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :

1. दिनांक 1 से 3 मार्च तक समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 63308 समस्तीपुर- कटिहार मेमू रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

2. दिनांक 1 एवं 2 मार्च को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली- बरौनी स्पेशल रास्ते में 10 मिनट तथा 04 मार्च को खुलने वाली स्पेशल को रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

3. दिनांक 2 मार्च को उधना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22564 उधना- जयनगर एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

4. दिनांक 3 मार्च को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रास्ते में 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

पुनर्निधारित समय से चलायी जाने वाली ट्रेन :

दिनांक 5 मार्च को पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल पाटलिपुत्र से 120 मिनट की देरी से खुलेगी।

IMG 20241218 WA0041

IMG 20250126 WA0106

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150